Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
हरदोई (अतुल सिंह चौहान)हरदोई बावन मार्ग पर हरदोई जाते समय चलती चौपहिया गाड़ी पर सीट बेल्ट लगाने के चक्कर में गाड़ी तालाब में जा गिरी, आपको बताते चले हरदोई जाते समय बावन विकास खंड के भिठारी के पास अचानक सीट बेल्ट लगाते समय चौपहिया गाड़ी तालाब में जा गिरी, जिससे किसी के हताहत होनें की खबर नहीं है, सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गये, जबकि चौपहिया गाड़ी में पानी भर गया, उसे निकालने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक गाड़ी पानी से भरे तालाब में जा गिरी, जिसे देखकर लोग दौड़ पड़े, और सवारियों को बचाने में कामयाब हो गये |