Bhaskar News Agency
Sep 21, 2019
जयपुर (उत्तम त्रिपाठी)- प्रदेश में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभाग में लगे सभी सरकारी और प्राइवेट वाहनों के ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चाें सहित खुद की संयुक्त फाेटाे लगाएं। तर्क दिया कि इनकी फाेटाे सामने रहेगी ताे ड्राइवर गलत तरीके से वाहन नहीं चलाएगा।
हालांकि, इस आदेश काे लेकर विवाद भी शुरू हाे गया है। ड्राइवर दबी जुबां में कह रहे हैं कि वे अपने परिवार की फाेटाे क्याें लगाएं, यह निजी मामला है और वाहन में ताे अफसर भी बैठते हैं, वे भी इसे देखेंगे। अगर फाेटाे लगवानी ही है ताे अफसराें की बीवी-बच्चाें की लगानी चाहिए। यही कारण है कि अधिकांश ड्राइवराें ने अब तक परिवार की संयुक्त फाेटाे विभाग काे नहीं दी है, जबकि उप परिवहन आयुक्त (प्रशासन) अमृता चाैधरी की ओर से जारी आदेशाें के तहत ये फाेटाे 9 सितंबर तक स्टाेर में दी जानी थी। वहां से इसे फ्रेम में लगाकर दी जानी थी और डैश बाेर्ड पर लगानी थी।
ड्राइवराें का कहना है कि वे वर्षाें से सरकारी वाहन चला रहे हैं, लेकिन अभी तक काेई हादसा नहीं हुआ। इस तरह का आदेश खासताैर से टैक्सी व अन्य वाहनाें के लिए निकाले जाने चाहिए थे।