Bhaskar News Agency
Sep 2,2019
जालंधर – ड्रग तस्करी के मामले में पकड़े गए अकाली नेता पृतपाल पृथ्वी और एक अन्य अाराेपी काे रिमांड के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। पूछताछ में सामना आया कि दोनों दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे। स्पेशल टास्क फोर्स और रामामंडी पुलिस ने वीरवार को युवा अकाली नेता पृतपाल और गुरु नानक नगर के अमित सेमुअल को गिरफ्तार कर इनकी कार से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।