Bhaskar News Agency
Nov 08, 2019
सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) शासन से एबीआरसी पद समाप्त होने पर भदैंया मे तैनात पांचो एबीआरसी को एक नवंबर से कार्यमुक्त कर उनके मूल विद्यालय वापस भेज दिया गया । जिसके बाद भदैया कार्यालय पर स्थित एक मौजूद लैपटाप को एक एबीआरसी उठा ले गया । मामले का खुलासा तब हुआ जब जब सहायक लेखाकार अमितेस सिंह और कार्यालय सहायक श्याम किशोर दूबे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी । पत्र के मुताबिक विकास खंड संसाधन केन्द्र भदैंया पर तैनात वरिष्ठ एबीआर सी राजकुमार तिवारी कार्यालय का लैपटाप अपने पास रखे हैं तथा मांगने पर दे नही रहे है जिससे कार्यालय के कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रही है। यह लैपटाप बीआरसी के वित्तीय मद से खरीदा गया है तथा 31 अक्टूबर को समस्त पांचो एबीआरसी का पद समाप्त होने पर उनको मूल विद्यालय वापस भेज दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी भदैंया बीईओ का मोबाईल नही मिला । प्रभारी बीएस ऐ के के सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे है एबीआरसी यदि समय रहते लैपटाप वापस नही देते हैं तो यह गंभीर मामला है । इसमे लिखापढी कर कारवायी की जाऐगी।