Bhaskar News Agency
Oct. 23, 2019
कानपुर (के.पी सिंह) कानपुर देहात में डेंगू की चपेट में आए एक युवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। डेंगू रोक पाने में सरकारी मशीनरी पर विफलता का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों व पड़ोसियों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रभावित परिवार को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।डेंगू से जान गंवाने वाला होरीलाल निषाद (45) अकबरपुर कस्बे के नयागंज का रहने वाला था। पेंटर का काम करने वाले होरीलाल को पिछले सप्ताह से बुखार आ रहा था। हालत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने शनिवार को अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत न सुधरने पर जिला अस्पताल और फिर कानपुर के हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया। रविवार से हैलट में भर्ती होरीलाल ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। जांचों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। सरकारी अव्यवस्थाओं से डेंगू फैलने और मरीजों को वक्त पर सही उपचार न मिलने का मुद्दा लेकर होरीलाल के परिजनों व आसपास के लोगों ने एसबीआई रोड पर जाम लगा दिया।
शव सड़क पर रखकर महिलाएं धरने पर बैठ गईं। करीब 20 मिनट में ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाने पर सक्रिय हुई पुलिस के समझाने से बात नहीं बनी। अकबरपुर के कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने ऐसे मामलों में प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भरोसा परिवार को दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और जाम खुला।
अकबरपुर शहर में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत की सूचना मिली है। अभी मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट नहीं मिली है। फिर भी टीम भेजकर जानकारी जुटाएंगे। संक्रामक रोगों की रोकथाम के प्रयास भी कराएंगे।