डी सी एम ने मारी मारुति वैन में टक्कर तीन लोग घायल

Bhaskar News Agency

Nov 15, 2019

लखीमपुर (अफजल ) थाना ओयल क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ से लखीमपुर जा रही पेपर से भरी मारुति वैन को ओयल रोडवेज बस अड्डा के निकट डीसीएम ने मारी पीछे से टक्कर! लोगों ने बताया कि मारुति वैन में सावरिया भी थी जिसमे  3 सवारियां घायल हो गयी ! स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुला कर घायलों को  जिला हॉस्पिटल उपचार के लिए भेज दिया है! जंहा उनका उपचार किया जा रहा है ! हमारे संवाददाता ने बतया की यह घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, बताया गया है की पेपर से भरी मारुति वैन ओयल पुलिस के कब्जे में है पुलिस ने बताया की जांच कर कार्यवाही की जायेगी !