डीपीआरओ समेत पांच पर दुष्कर्म का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

Bhaskar News Agency

Sep 09, 2019

देवरिया- नौकरी पर दोबारा रखने का झांसा देकर विकास विभाग की पूर्व संविदा कर्मी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। कर्मी की तहरीर पर देवरिया के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (एडीपीआरओ), विकास भवन के प्रधान सहायक और एक ठेकेदार समेत पांच के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

                                                                                        कंप्यूटर ऑपरेटर थी पीड़िता

पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि, वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत सदर ब्लॉक में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रही थी। लेकिन हाल ही में लापरवाही के कारण उसे हटा दिया। इस बीच विकास भवन के प्रधान सहायक रामधनेश यादव के संपर्क में वह आ गई। राम धनेश ने उसे नौकरी पर दोबारा रखवाने का वादा करते हुए 16 अगस्त की शाम को एक सरकारी आवास में बुलाया।