Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) परफारमेंस ग्रांट के मामले में शासनादेश का पालन न करने के मामले में शासन सख्त हुआ है ।सूबे के पंचायती राज निदेशक डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जिले के डीपीआरओ को कारण नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में जवाब तलब किया है ।
पत्र के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि कुल 92 ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन कर संबंधित अभिलेख अपलोड कर जनपद स्तरीय समिति के मूल्यांकन के लिए विवरण फ्रिज किया गया था ।निदेशक ने कहा है शासनादेश में निर्धारित तिथियों में जनपद स्तरीय समिति के मूल्यांकन के बाद ग्राम पंचायतों की सूची अपलोड नहीं की गई एवं इस संबंध में निदेशालय एवं शासन को भी अवगत नहीं कराया गया पत्र में यह भी कहा गया है यदि हफ्ते भीतर संतोषजनक उत्तर नही मिलने पर नहीं हुई तो शासन कार्रवाई शुरू कर देगा।