डीजीपी साहब आपके फरमान को ये उत्तर प्रदेश पुलिस क्यो नही मानती

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

उत्तरप्रदेश डीजीपी द्वारा पत्रकारो का सम्मान बरकार रखने के लिए पुलिस को कुछ दिन पहले जारी किया था लेटर ! उत्तरप्रदेश प्रदेश पुलिस के आंगे डीजीपी के आदेश फेल ! पत्रकार अपनी गाड़ी रोड किनारे खड़ी करके कुछ सामान खरीद रहे थे तभी वहां से निकले एसआई ने गाली गलौज करने लगे और चलते चलते देख लेने की भी धमकी दे गए! कानपुर नगर के ककवन कोतवाली में मौजूद एसआई राजेश बाजपेई ने पत्रकार रवि गुप्ता को गाली गलौज और धमकी दे डालने की कही बात! रोड किनारे गाड़ी खड़ी करना पत्रकार को पड़ा महंगा कानपुर नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के ककवन कस्बे का मामला!