Bhaskar News Agency
Nov 30, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपदीय जेल का शनिवार की सुबह औचक निरीक्षण किया। जनपदीय जेल मे बंदियो की गणना की गई व स्थापित कार्यालयों /आवास/बैरकों का निरीक्षण कर स्वच्छता के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । जेल मे कैदियो की सुविधाओ आदि को लेकर अधिकारियो ने मंत्रणा की ।