भास्कर न्यूज़ एजेंसी
29 सितंबर 2022
डीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता मे हुई संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक ब्युरो हरदोई)कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा व आंगनबाड़ी के कार्यों की निरंतर निगरानी की जाए। भली-भाँति उनका प्रशिक्षण किया जाए। डीपीआरओ को निगरानी समितियों की बैठक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित जागरूकता क्लिपिंग नगर निकायों व पंचायत राज विभाग व तहसीलों को उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। पशुपालन विभाग को सूकर पालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सीडीपीओ के साथ बैठक कर रणनीति बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संवेदीकृत किया जाए। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएमसी की बैठक जल्द कराने के निर्देश दिए। उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि लोगों की सिट्रोनेला, तुलसी, गेंदा, लेमन ग्रास व पामारोजा जैसे मच्छर रोधी पौधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।