डिजिटल वालेन्टियर अच्छे कार्यों के लिये पुलिस का सहयोग कर समाज व देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे:-डीजीपी

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)उप्र के जनपद हरदोई मे  पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डिजिटल वालेन्टियर को सम्बोधित करते हुये कहा कि पुलिस व्यवस्था बिना जन सहयोग के सम्भव नही है।सोशल मीडिया की जमकर तारीफ करते हुए डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलो मे सोशल मीडिया सेल 24 घन्टे काम करता है।उपस्थित लोगो से अपील करते हुये पुलिस प्रमुख ने कहा कि सभी लोग यूपी काप एप डाउनलोड कर पुलिस विभाग द्वारा संचालित 27 सेवाओं का लाभ उठाये। श्रीसिंह ने सभी वालेन्टियर से अच्छे कार्यों के लिये पुलिस की सहायता कर समाज व देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ।डिजिटल वॉलिंटियर्स पुलिस कि एक मजबूत कड़ी है, जिसके माध्यम से हमको गांव के दूरदराज के इलाकों में छोटी सी छोटी घटनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही तमाम ऐसी चीजें भी पता चलती है जिससे कि पुलिस को काम करने में बहुत ही आसानी होती है । हरदोई पुलिस लाइन में बने भव्य पंडाल में पुलिस डिजिटल वालंटियर ग्रुप की एक बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि मौजूदा डिजिटल युग में आज वॉलिंटियर्स की बहुत ही जरूरत है जो कि हर थाने में गठित हो चुकी है। पुलिस के इस पैटर्न से आपसी समन्वय, भाईचारा, छोटी से छोटी घटना की सुराग रस्सी व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती है जिससे पुलिस का काम आसान हो जाता है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डिजिटल वालंटियर ग्रुप के कुछ सदस्यों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और उनके सुझाव भी सुनें ।  उक्त अवसर पर उन्होंने जिले के पांच डिजिटल वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी , समेत सभी सर्किल अफसर, सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे डिजिटल वॉलिंटियर्स ग्रुप की बैठक का संचालन सीओ हरियावां नागेश मिश्र ने किया ।