Bhaskar News Agency
Nov 17, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) रविवार की सुबह राहुल कुमार पांडे 30 वर्ष सूत्र शत्रुघ्न पांडे निवासी ग्राम चांदपुर थाना जयसिंहपुर पुलिस चौकी सेमरी घर से लगभग 9:00 बजे सेमरी बाजार के लिए अपनी मोटरसाइकिल संख्या एमएच 48 एपी 3556 से निकले थे जैसे ही वह घर के बगल में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे डंपर संख्या यूपी 70 F T 60 37 के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल पर डंफर पर चढ़ा दिया जिससे उनकी मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई और मोटरसाइकिल चालक राहुल पांडे की जान बच गई। यहां यह कहना ठीक है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई राहुल पांडे व चालक के पक्षकारों की तरफ से पुलिस चौकी सेमरी पर लगभग 4 घंटे सुलह समझौते की बात होने के बावजूद बात नहीं बनी अंत में उन्होंने पुलिस चौकी सेमरी पर लिखित तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की सिफारिश की।बताया जाता है कि यह डंफर पूर्वाँचल एक्सप्रेस वे पर मिट्टी डालने के काम मे लगाया गया था।
उमाकांत शुक्ला इंचार्ज पुलिस चौकी समरी ने तहरीर के आधार पर डंफर को कब्जे में लेकर व टूटी मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली जयसिंहपुर दे दिया तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर भी थाना जयसिंहपुर भेज दिया।