ट्रैक्टर व जेसीबी से बना चकमार्ग, मनरेगा से हुआ भुगतान

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

  • नहर पटरी से पवन यादव के चक तक पांच सौ मीटर चकमार्ग का मामला।

सुलतानपुर(शिव पांडेय) भदैंया विकास खंड के बरुई ग्राम पंचायत मे प्रधान व पंचायत सचिव की मिली भगत से मनरेगा मजदूरों के नाम का फर्जी भुगतान कराने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर व जेसीबी से रातोरात गिरी मिट्टी से बनी सड़क का भुगतान मनरेगा से किया गया है।

भदैंया विकास खंड के बगल स्थित बरुई ग्राम पंचायत मे मिट्टी से बने चकमार्ग का भुगतान फर्जी तरीके से मनरेगा से कराऐ जाने का मामला सामने आया है।सात महीने पहले पंचायत के मुख्य द्वार के पास स्थित बभनगंवा नहर पुल से पवन यादव के नलकूप व खेत तक करीब पांच सौ मीटर का कच्चा मिट्टी का कार्य किया गया है जिसका भूगतान एक लाख तीस हजार पंचायत खाते के सरकारी धन से किया गया है। मजे की बात यह है कि यह चकमार्ग रातोरात तालाब मे जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी गिराकर मजदूरो से समतल करा तैयार कर लिया गया है तथा इसका भुगतान मनरेगा योजना से गांव के मजदूरो के नाम किया गया है। इसके संदर्भ में जब पंचायत सचिव संतोष पाल से जानकारी की गयी तो वे कुछ भी जानकारी देने से मुकर गये और बताऐ की हमारे पास कई गांव का चार्ज है हर काम याद नही रहता है।

इनसेट ।

हमे नया प्रभार मिला है पहले का मामला होगा ।

इस बावत भदैंया विकास खंड के प्रभारी बीडीओ ने बताया कि हमे नयी जिम्मेदारी मिली है । यह पहले का मामला होगा हम पूछताछ कर गलती पाऐ जाने पर कारवायी के लिऐ शासन स्तर पर मामला भेजेंगे।

राम मिलन वर्मा प्रभारी बीडीओ भदैंया