Bhaskar News Agency
Oct.25, 2019
फर्रुखाबाद/कमालगंज – थाना कमालगंज के गांव बहोरिकपुर निवासी सत्यपाल पुत्र सूरजपाल जो कि गुरूवार को शाम 4 बजे अपने घर से ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए निकले थे खेत जोतने के दौरान सड़क के किनारे अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए । जिससे मौके पे मृत्यु हो गयी परिवार के लोग काफी देर तक घर वापस आने का इंतजार करते रहे तब परिवारीजन और ग्रामीण मिलकर काफी खोजबीन करने के बाद छिबरामऊ मार्ग पे सड़क के किनारे ट्रैक्टर पलटा हुआ पाया तुरंत आनन फानन पुलिस को सूचना दी । पुलिस से देर रात क्रेन को बुलवा कर सत्यपाल को बाहर निकाला गया उनकी मौके पे ही मृत्यु हो चुकी थी।