ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर महिला की हुई मौत

 

Bhaskar News Agency
Oct. 01, 2019

फर्रूखाबाद ( रवि कुमार राजपूत4703) कायमगंज कंपिल/ आज सुबह लगभग 8:30 बजे जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव नैथना निवासी सुशील कुमार पत्नी धन देवी 50 वर्ष पत्नी रामदास के साथ बाइक से कंपिल किसी मंदिर पर आ रहे थे तभी ग्राम कमलपुर दूदेमई के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मारी जिससे महिला धन देवी सड़क पर गिर गई अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर का एक पहिया महिला के ऊपर से निकल गया जिससे गंभीर घायल हो गई आनन-फानन में डॉक्टर ड्राइवर ने महिला को प्राइवेट वाहन से कायमगंज सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तैनात चिकित्सक डॉ शोभित ने महिला को मृत घोषित कर दिया मृत घोषित होते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर अस्पताल से फरार हो गया सूचना अन्य परिजनों को भी दे दी गई है वहीं ट्रैक्टर को कंपिल थाने भिजवा दिया है।