Bhaskar News Agency
Nov 25, 2019
सीतापुर (कुशाग्र शुक्ला) डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर गन्ना लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई।
महोली कोतवाली इलाके के बछवल गांव निवासी बब्बू (35) ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लाद कर डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर बेचने जा रहे थे।
रास्ते में रामकोट थाना क्षेत्र के बीहटगौर व फत्तेपुर गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली मार्ग पर ही पलट गई।
जिससे ट्रैक्टर पर सवार बब्बू की दबने से मौत हो गई। रामकोट एसओ उमाकांत दीपक का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।