Bhaskar News Agency
Sep 14, 2019
फर्रुखाबाद(संजीव कश्यप)-थाना क्षेत्र मऊदरवाजा के सरैया निवासी मंजू देवी शर्मा पत्नी संजय कुमार शर्मा उम्र 40 वर्ष सुबह लगभग 10:00 से 11:00 गुरु गांव मंदिर जाकर लौट रही थी सब्जी मंडी के पास रेल की पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई ट्रेन की चपेट में आने से मंजू की मौत हो गई ट्रेन कासगंज से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही थी घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी यशपाल गौतम ने मौके पर जाकर देखा और लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई सरैया गांव के कुछ लोगों ने पहचान कर मंजू देवी के परिजनों को खबर दी मंजू देवी के पति संजय शर्मा ने बताया मंजू देवी का गला खराब होने के कारण काफी परेशान रहती थी थाना प्रभारी यशपाल गौतम और ग्राम प्रधान सनी सिंह और पंचों द्वारा पंचनामा भरकर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|