Bhaskar News Agency
Nov 24, 2019
अमृतसर-(हरप्रीत कौर) अमृतसर के घनूपुर काले रोड स्थित हरिकृष्ण नगर में ट्रांसफार्मर से तेल चाेरी के शक पर एक आराेपी के घर पुलिस ने छापामारी की। कार्रवाई के दाैरान पुलिस काे कुछ नहीं मिला। पुलिस टीम लाैटने लगी ताे एक मुलाजिम काे कुछ स्मेल जैसी आती लगी। टीम ने फिर तलाशी की ताे भी कुछ नहीं मिला। फिर किसी की एक काेने पर रखे आराेपी के जूते पर पड़ी।
पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारियाें काे बुलाकर जांच कराकर संतुष्टि की कि जूताें में लगा तेल ट्रांसफार्मर का ही है। इसके बाद पुलिस ने घर के मालिक हैप्पी शर्मा की छित्तर परेड़ की ताे आराेपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हैप्पी समेत 15 लाेगाें काे अरेस्ट किया है। आराेपियाें से 1150 लीटर तेल बरामद हुआ है।
आराेपियाें ने माना कि वे जालंधर, फतेहगढ़ चूडिया, रूरल अमृतसर और बटाला तक जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ट्रांसफार्मरों से तेल चुराकर उसे अलग से गाेदाम में रखते थे। इसके बाद उसे महंगे दाम में बेचते थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।