ट्रक बचाने में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर

Bhaskar News Agency 

Sep 20, 2019

फर्रुखाबाद (रवि कुमार राजपूत 4703) -कायमगंज तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चक्कर में आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ खंडवार निवासी देव कुमार (30) पुत्र नेहाल सिंह फर्रुखाबाद जीआरपी मे ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। आज आगरा से पुलिस गाड़ी की सर्विस कराकर फर्रुखाबाद लौट रहा था तभी कायमगंज बाईपास मार्ग पर बेरियों के निकट सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े विद्युत खंभों जा गुसी जिससे देव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के राहगीरों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तैनात चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद लोहिया रेफर कर दिया।