ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी बाइक चालक साहिल की मौके स मौके पर ही मौत

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

संवादाता (मोहम्मद अफजल रजा) जिला लखीमपुर गोला गोकरण नाथ की कोतवाली के अंतर्गत विकास चौराहे पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी बाइक चालक साहिल की मौके स मौके पर ही मौत हो गई बाइक चालक अपने गांव मोहम्मदपुर से गोला जा रहा था उसी समय पर ट्रक ने पीछे से जोर से टक्कर मार दी बाइक चालक साहिल की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग काफी गंभीर तरह से घायल हैं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रशासन ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!