Bhaskar News Agency
Oct. 06,2019
फर्रुखाबाद / मोहम्मदाबाद(सदानंद)- मोहम्दाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ट्रक के पलटने से चालक व कंडक्टर बाल बाल बचे मेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदाबाद से संकिसा संपर्क मार्ग पर ग्राम नगला सूदन के पास कांच से लदा ट्रक पलट गया चालक ने बताया कि अचानक मधुमक्खी ने हाथ में काट लिया जिससे स्टेरिंग हाथ से छूट गई और गाड़ी नीचे उतरने से पलट गई और भगवान की कृपा से हम लोग सुरक्षित बच गए ।