ट्रक की टक्कर से यूपी 100 के सिपाही समेत तीन की मौत, पंक्चर बनवाते समय हुआ हादसा

Bhaskar News Agency

Sep 01, 2019

चित्रकूट- राजापुर थाना इलाके के महुआ गांव के पास शनिवार रात एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे यूपी 100 के सिपाही समेत तीन को रौंद दिया। जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी व अन्य अफसरों ने शव को कंधा भी दिया।

राजापुर थाना इलाके की यूपी 100 की गाड़ी शनिवार रात क्षेत्रभ्रमण पर थी। लेकिन महुआ गांव के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। महुआ गांव के पास एक दुकान पर सिपाही हितेश व होमगार्ड ज्ञान सिंह पंचर बनवा रहे थे। सिपाही हितेश ने ट्रैक्टर चालक चांदी गांव निवासी अशोक को रोककर उससे रिंच मांगी। जिससे टायर बदलकर उसमें स्टेपनी लगा सके। जब सिपाही हितेश व होमगार्ड ज्ञान सिंह गाड़ी में स्टेपनी लगा रहे थे, तब ट्रैक्टर चालक अशोक भी उनकी मदद कर रहा था।

इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चपेट में आने से सिपाही हितेश, होमगार्ड ज्ञान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे प्रयागराज इलाज के लिए भिजवाया। लेकिन अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। मृतक सिपाही हितेश पाल की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।