Bhaskar News Agency
07 Nov 2019 11:45
जलालाबाद (ब्लॉक) गांव औनागी अन्नपूर्णा मंदिर से मुंडन कराकर जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्र्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
सदर कोतवाली के ढालेपुर गांव निवासी श्यामू की एक वर्षीय पुत्री पलक, रामतीर्थ का तीन वर्षीय पुत्र प्रांशू का बुधवार को कस्बा के अन्नपूर्णा मंदिर में मुंडन था। इससे परिवार और रिश्तेदार के लोग ट्रैक्टर-ट्राली से आए थे। मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। मंदिर मार्ग से होते हुए जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली तिर्वा-कन्नौज रोड पर पहुंची, तभी तिर्वा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे ट्राली रोड पर पलट गई। हादसे में कुछ लोग ट्राली के नीचे दब गए।
हरदोई के कैथाई गांव निवासी विनीता पत्नी निर्दोष, सावित्री पत्नी बलवीर, संजय पुत्र धर्मेंद्र, उमा पत्नी संजय, राधा पत्नी नरवीर, वर्षा पत्नी मोहित, उर्मिला पत्नी राजेश, नन्ही पत्नी पंचम, आरती पत्नी प्रदीप, माधुरी पत्नी मनोज, ईशु पुत्र मनोज समेत 15 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे की चपेट में आया ट्रैक्टर श्यामू के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं, ट्रैक्टर चालक भी मौके से भाग निकला। कोतवाल टीपी वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।