Bhaskar News Agency
Sep 24, 2019
फर्रुखाबाद/ कमालगंज (पंकज कुमार) – कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत याकूतगंज के कस्बा जखा के पास टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर जिसमे माँ बेटी सहित युवक बुरी तरह घायल हुआ बताते चले सुबह करीब 11:30 बजे शमसाबाद निवासी चंद्रपाल ( उम्र 26 ) उसकी माँ के साथ मे पुत्री दामिनी उम्र 5 वर्ष किसी कार्य से कमालगंज की ओर जा रहा था उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वह व माँ बेटी बुरी तरह घायल हो गए।
ग्रामीण ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद घायल एक घंटे तक वही पड़े रहे व उपचार के लिए तड़पते रहे। ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि टेम्पो चालक फरार हो गया तहरीर मिलने पर कायवाही की जाएगी।