झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की हुई मौत

Bhaskar News Agency 

Sep 25, 2019j

फर्रूखाबाद(अफजल) कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी किसान अपने 19 वर्षीय पुत्र को बुखार आने पर झोलाछाप से दवा लेने आया था। उसी दौरान झोलाछाप ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया। और खाने के लिए दवा दी। परिजन उसको घर ले गए । जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुनः परिजन युवक को लेकर झोलाछाप दुकान पर पहुंचे । तो उसने कायमगंज सीएचसी जाने की सलाह दी। परिजन युवक को कायमगंज ले जा रहे थे। युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर लौट आए । और झोलाछाप की दुकान के बाहर रखकर हंगामा करने लगे। झोलाछाप मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची । पीड़ित ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सूरजपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह जाटव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल जाटव को 2 दिन पूर्व बुखार आ गया था। वीरेंद्र अपने पुत्र को लेकर सोमवार दोपहर कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में एक झोलाछाप के यहां इलाज कराने के लिए ले गए थे। झोलाछाप ने युवक के इंजेक्शन लगा दिया ।और खाने के लिए दवा दी । उस दौरान परिजन युवक को दवा खिलाकर घर ले गए । कुछ देर बाद युवक की घर पर तबीयत बिगड़ने लगी। तभी परिजन तत्काल युवक को लेकर झोलाछाप के यहां पहुंचे। झोलाछाप ने अपने कंपाउंडर के साथ सीएचसी कायमगंज भेज दिया। सीएचसी कायमगंज ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक के शव को लेकर वापस लौट आए। उन्होंने झोलाछाप की दुकान के सामने शव को रख कर हंगामा करने लगे । उसी दौरान लोगों की भीड़ लग गई। मौके का फायदा उठाकर झोलाछाप फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और परिजनों से घटना की जानकारी ली ।पीड़ित ने झोलाछाप के खिलाफ थाने में तहरीर दी है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताते चले कि झोलाछाप मूल रूप से थाना मऊदरवाजा के गाँव चौरसिया का निबासी है। वह  कस्बे के मोहल्ला चोधरियान में किराए पर रहता था। औऱ गंगा रोड पर दुकान खोल रखी थी। कुछ समय बाद उसने अपना निजी मकान बना लिया था।

पुलिस ने झोलाछाप की तलाश में मकान में दबिश दी। लेकिन मौके पर नही मिला। मकान में पुलिस को ताला लटकता मिला। पुलिस बापस लौट गई। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नही हुआ था।

थाना प्रभारी निरीक्षक जेएल सोनकर ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।