झोला छाप डॉक्टरों के कारण हो रही आये दिन मौते ,प्रशासन बेखबर

Bhaskar News Agency

Sep 25, 2019
फर्रुखाबाद नवाबगंज(प्रवेश कुमार 4698)- नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मंझना निवासी नन्हे का पुत्र हर्षित उम्र 4 वर्ष कई दिनों से बुखार की चपेट में था परिजन हर्षित का इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे थे लेकिन पुत्र को बुखार में कोई आराम नहीं मिला आज हालत बिगड़ने पर परिजन लोहिया अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे रास्ते में पुत्र की मौत हो गई परिजनों ने बताया है पुत्र को पीलिया की भी शिकायत थी मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।