Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
सुलतानपुर (अश्वनी कुमार सिंह) मोतिगरपुर सोमवार की दोपहर उघड़पुर भटपुरा गांव में सार्वजनिक चकरोड के बगल स्थित झाड़ियों में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के उघड़पुर भटपुरा गांव को जोड़ने वाले चकरोड के बगल में बड़ी-बड़ी झाड़िया लगी हैं। दोपहर में कुछ लोग उधर से जा रहे थे। तभी झाड़ियों में खरखराहट महसूस हुई। लोगों ने देखा तो अजगर झाड़ियों से बाहर निकल रहा था। अजगर को देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। झाड़ियों से अजगर निकलने की सूचना पर वहां से गुजर रहे राहगीरों समेत काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वन दरोगा चन्द्र प्रकाश, वन रक्षक हरीराम, वाचर सुरेश सिंह व माली रामलवट ने घण्टों मश्क्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता पाई। वन दारोगा चंद्र प्रकाश ने बताया करीब 8 फीट लम्बे व 50 किलोग्राम के वजनी अजगर को जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है।