Bhaskar News Agency
Dec 07, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) कोतवाली देहात के पखरौली रेलवे स्टेशन की आवासीय कॉलोनी के दो कमरों से ताला तोड़कर हुई नकदी व बाईक चोरी के दूसरे दिन पशु चरा रहे लोगों ने झाड़ियों में एक बाईक देखी। जिसकी पहचान चोरी गयी बाईक के रूप मे हुई है।चोरों ने दो बाइक सहित बैग में रखी नगदी और सामान उठा ले गए थे।
लखनऊ वाराणसी रेल खंड के पखरौली रेलवे स्टेशन के पीछे आवासीय रेलवे कॉलोनी में गुरुवार की देर शाम लगभग 7 बजे बिहार पटना निवासी गैंगमैन मनीष कुमार और गैंग मैन आगरा निवासी सचिन बघेल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी हुई थी। चोरों ने बाउंड्री के भीतर खड़ी मनीष और गैंग इचार्ज संतोष की बाइक उठा ले गए थे।शनिवार की दोपहर पशु चरा रहे लोगों ने झाड़ियों मे एक बाईक देखकर उसको बाहर निकाला तो उसकी पह…
[6:21 PM, 12/7/2019] Sultanpur: सड़क से सदन तक विरोध उन्नाव कांड के दरिंदो को फांसी की मांग।
शिव पांडेय सुलतानपुर।
पिछले एक सप्ताह से पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है। हैदराबाद की घटना से आहत लोग उबरने की कोशिश ही कर रहे थे कि शनिवार की रात वहसी दरिंदों का शिकार हुई उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरे देश मे घटनाओं को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सदन से लेकर सड़क तक लोग रेप जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले हैवानों के ऊपर त्वरित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। सर्किल एप की टीम ने शनिवार को हैदराबाद में हुए पुलिस एनकाउंटर व उन्नाव की रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत को लेकर लोगों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया जानी। चर्चा में अधिवक्ता, व्यापारी, किसान संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।