Bhaskar News Agency
Nov 27, 2019
संवादाता (मोहम्मद अफजल रजा) थाना नीमगांव, क्षेत्र के मदारपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह नवजात शिशु मिला था प्रधान अमिताभ दीक्षित ने बताया कि सुबह तालाब के किनारे गंदगी में एक नवजात बालक अरुण दीक्षित को मिला जिसे उनकी पत्नी शालिनी दीक्षित ने उठाकर साफ किया उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई एसआई शिव कुमार सिंह महिला सिपाही मंजू साहू ने प्रधान एवं दंपत्ति साथ नवजात को महिला अस्पताल की गंभीर शिशु चिकित्सा इकाई यूनिट में भर्ती करा दिया यूनिट इंचार्ज एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजमोहन ने बताया नवजात का वजन सिर्फ 1 किलो 600 ग्राम है नवजात कम दिन का है दूसरे सर्दी लगी हुई है चाइल्ड लाइन की ओर से नैमिष मिश्रा की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है जहां बच्चे की हालत खतरे से बाहर है
लखीमपुर खीरी