जोकोविच को हराने वाले खाचानोव वेस्टर्न ग्रिप से खेलते, रैकेट पकड़ने का ये सबसे नया तरीका

Bhaskar News Agency

Sep 01, 2019

खेल डेस्क- रूस के करेन खाचानोव यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर हो गए। 9वें नंबर के खाचानोव को 216 रैंक के वासेक पोसपिसिल ने हरा दिया। इस हार के बावजूद खाचानोव रैकेट पकड़ने की अपनी शैली के कारण चर्चा में हैं। वे कलाई को रैकेट के अंदर पूरी तरह मोड़ लेते हैं। इसे टेनिस की भाषा में वेस्टर्न ग्रिप कहते हैं। यह कॉन्टिनेंटल ग्रिप से लगभग 180 डिग्री अलग है। खाचानोव ने इसका इस्तेमाल करते हुए कई ताकतवर शॉट लगाकर 2018 पेरिस मास्टर्स में जोकोविच को हरा दिया था। टेनिस के महान खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर खाचानोव के उलट अपनी हथेली को हैंडल के ऊपर रखते थे।

 

टेनिस का हैंडल ओक्टागोनल (अष्टकोणीय) होता है। रैकेट के ग्रिप का नाम इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) के निचले हिस्से और हथेली के हिस्सों के आधार पर रखा जाता है। टेनिस प्लेयर रैकेट को पकड़ने के लिए 4 ग्रिप का इस्तेमाल करते हैं। ये कॉन्टिनेंटल, ईस्टर्न, सेमी-वेस्टर्न और वेस्टर्न ग्रिप हैं।