जेल की बैरिकों के सापेक्ष बन्द कैदियों की सख्या, प्रतिमाह प्राप्त होने वाले बजट, कर्मचारियों की संख्या आदि विवरण उपलब्ध करायें:- नोडल अधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct.19 2019

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)शासन की प्राथमिकताओं में महिलापरक कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु जनपद की नामित नोडल अधिकारी आईएएस डिम्पल वर्मा एवं एसपीएस पूनम श्रीवास्तव ने आज प्रातः जिला कारागार के निरीक्षण में जेल में बन्द महिला बंदियों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का समाधान अपराध नही है बल्कि उसे आपसी सुलह समझौते के आधार पर भी निस्तारित किया जा सकता है। इस अवसर पर एसपीएस श्रीमती श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक से बैरिकों की क्षमता एवं महिला बंदियों की संख्या और उनके बच्चों की शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके उपरान्त दोनो नोडल अधिकारियों ने पुरूष बंदी बैरिकों का भी निरीक्षण किया और जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल की बैरिकों के सापेक्ष बन्द कैदियों की सख्या, प्रतिमाह प्राप्त होने वाले बजट, कर्मचारियों की संख्या आदि विवरण उपलब्ध करायें। निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जेल अधीक्षक, सीओ सिटी विजय राणा आदि मौजूद रहें।
इसके उपरान्त दोनो नोडल अधिकारियों ने राजकीय बालिका विद्यालय हरदोई के निरीक्षण में बालिकाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं संगीत पर ध्यान देने के अलावा घर के कार्यो को भी सीखें तथा आत्म निर्भर बनने का प्रयास करें। इस अवसर पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि बालिकायें स्कूल आते या किसी स्थान पर लड़कों द्वारा की जाने वाली छेड़-छाड़ से घबरायें नही बल्कि इसकी शिकायत अपने घर वालों, शिक्षकों तथा पुलिस की हेल्प लाइन 100 नम्बर, 1090 एवं समीप के थाने पर अवश्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह, सीओ सिटी तथा प्रधनाचार्य आदि मौजूद रही। इसके बाद दोनो नोडल अधिकारियों ने सी0एस0एन0 डिग्री कालेज, महिला आईटीआई, धर्मशाला रोड स्थिति कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र आदि का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राजित राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद दोनो नोडल अधिकारियों ने ब्लाक बावन के ग्राम त्तयौरा आदि के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।