जीवी ए एकेडमी प्रतिभा अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

फर्रुखाबाद- जीवी ए एकेडमी प्रतिभा अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम संपन्न बढपुर आवास विकास स्थित शहर के चर्चित कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में आयोजित समस्त छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ अत: कार्यक्रम मे अतिथि के रुप में उपस्थित हुए अनिल सिंह प्रधानाध्यापक गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं आदित्य दिक्षित जिला मानवाधिकार संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष व विमलेश मिश्रा जिलाध्यक्ष अखिलभारत हिंदू महासभा सौरभ मिश्रा जी जिला महामंत्री उपस्थित रहे संस्था के डायरेक्टर विपिन अवस्थी ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम मेसहयोग मोहन अवस्थी , सुबोध रत्न , ज्ञानेंद्र सिंह , वैभव सोमवंशी शुभम अवस्थी,देवा यादव,शिवम सिंह विपिन चौहान राजआनंन्द,शिखा मिश्रा,सोनिया, अनुष्का आदि ने सहयोग किया