जिला न्यायालय सुल्तानपुर गेट से चोरी हुई अधिवक्ता की मोटरसाइकिल

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

सुल्तानपुर- (शिव पांडेय) ऋषिदेव मिश्र एडवोकेट मंगलवार सुबह लगभग साढ़े10 बजे अपनी निजी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेंडर जिसका नंबर यूपी 44 k 8797 नीले रंग की थी एडवोकेट ऋषिदेव मिश्रा ने मोटरसाइकिल दीवानी न्यायालय परिसर के पूर्व गेट के पास लॉक लगाकर खड़ी करके दीवानी की कोर्ट में चले गए लगभग 3 बजे कोर्ट से बाहर निकले तो उस स्थान से मोटरसाइकिल गायब थी पूरे परिसर की खोजबीन करने पर भी मोटरसाइकिल का कुछ अता-पता नहीं मिला। थक हारकर एडवोकेट मिश्रा ने सीताकुंड पुलिस चौकी सहित कोतवाली नगर में मोटरसाइकिल गायब होने की लिखित तहरीर दिया था। अभी तक गायब हुई मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताते चले दीवानी परिसर के दोनों गेट पर पुलिस का पहरा रहता है फिर भी दीवानी के पूर्वी गेट से सप्ताह भर में तीसरी मोटरसाइकिल की चोरी की घटना है ।