Bhaskar News Agency
Oct. 24, 2109
फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- फर्रुखाबाद की जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशानुसार दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जनपद में चलाए जा रहे विशेष परिवर्तन अभियान के अंतर्गत औषधि निरीक्षक फर्रुखाबाद अशोक कुमार जी और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार और संजय कुमार गुप्ता द्वारा जनपद के मेडिकल स्टोर पर एल्कोहल युक्त आपत्तिजनक औषधियों टिंक्चर के भंडारण और बिक्री जांच की गई इस दौरान लोगों को पता चला कि आज आबकारी टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर जांच पड़ताल हो रही है तो लोगों का तमाशा लग गया जनपद में पहली बार ऐसा हुआ कि आबकारी और औषधि निरीक्षक ने एक साथ कहीं निरीक्षण किया इस दौरान टीम द्वारा प्रतिमा मेडिकल स्टोर, बिश्रोई मेडिकल स्टोर, बबलू मेडिकल स्टोर, गोयल मेडिकल स्टोर कटियार मेडिकल स्टोर सहित कई मेडिकल स्टोर की जांच की गई यह अभियान दीपावली त्यौहार तक लगातार जारी रहेगा।