जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल (लोहिया) का औचक निरीक्षण किया

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

फर्रुखाबाद (ऋषभ गुप्ता) जिलाधिकारी ने स्वमं इमरजेंसी वार्ड,पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, बच्चा वार्ड एवं एन आर सी,एस एन सी यू में पहुँच कर मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने ने सी एम एस लोहिया से कहा कि मरीजो के स्वास्थ्य में नही होनी चाहिए लापरवाही। अस्पताल में साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए। फिनायल के अतिरिक्त अन्य कोई महक न अस्पताल में हो। जे एस वाई एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य एवं पोषण मेरी प्राथमिकता है । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। कार्य मे लापरवाही व रुचि न ले रही 10 आशाओं को चिन्हित कर निकालने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि आशाओ को निकालने के बाद उन्हें वापस न रखा जाए। आशाओ को जागरूक कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाए।समस्त ब्लॉक में आशा बहु सम्मेलन कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, CMS लोहिया अस्पताल उपस्थित रहे।