Bhaskar News Agency
Dec 07, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने थाना गोसाईगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहंुचकर जन समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस पर कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 शिकायतों का निराकरण तत्काल कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सन्दर्भित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के साथ थाना गोसाईगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, शस्त्रागार, शौंचालय आदि के साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने शौंचालय आदि की साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिऐ।
[5:46 PM, 12/7/2019] Sultanpur: बाईक सवार दंपति मोटरसाईकिल की टक्कर से गंभीर ।
घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
कोतवाली देहात के लोहरामऊ मोड़ के पास की घटना ।
शिव पांडेय सुलतानपुर।
कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार बेटी के घर आए दंपति को घर जाते समय लोहरामऊ के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया । जिसमें दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
गोसाईगंज थाने के बांसगांव निवासी हीरालाल 60 वर्ष शनिवार को हनुमानगंज बाज़ार निवासी रमेश कसौधन के घर से अपनी पत्नी बीमा वती 55 के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे लोहरामऊ निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार ने हीरालाल की बाइक मे टक्कर मार दिया टक्कर लगने से पति पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गये । जिसके बाद इसकी सूचना पर पहुंचे बेटी और दामाद ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है ।