जिलाधिकारी ने कस्तूबा विद्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास कार्यालय, ब्लाक, आंगनबाड़ी, अल्पसंख्यक आवास एवं धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज ब्लाक टोडरपुर के कस्तूरबा बालिका विद्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा ब्लाक टोडरपुर का निरीक्षण किया। कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में बालिकाओं के लिए गद्दे न होने पर जिलाधिकारी ने वार्डन को निर्देश दिये कि इसके लिए तत्काल बीएसए को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए गद्दों की व्यवस्था करायें साथ ही बाहर की खराब लाइटों को तत्काल ठीक करायें और सर्दी को देखते हुए बालिकाओं के कमरों की टूटी खिड़कियों में शीशे भी लगवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रसोई घर व स्टोर रूम की व्यवस्था को देखा तथा बच्चों की क्लास में जाकर बालिकाओं से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा आज रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर बालिकाओं से रानी लक्ष्मीबाई के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने वार्डन को निर्देश दिये कि जिस विषय के शिक्षक एवं कम्प्यूटर आपरेटर नहीं है उसके संबंध में शीघ्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करायें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय पशु चिकित्सालय के निरीक्षण में उपस्थित एवं भ्रमण रजिस्टर देखा तथा चिकित्सालय पर अनुपस्थित पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य दो कर्मचारियों के बारे में उपस्थित चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी व अन्य दो कर्मचारी गौशाला में गोवंशों के टैग आदि लगाने गये है। चिकित्सालय में जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता तथा प्रत्येक दिन आने वाले जानवरों के ईलाज आदि के बारे में जानकारी ली। बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक चर्तुथ श्रेणी उपस्थित मिला जिससे पूछने पर उसने जिलाधिकारी को बताया कि सीडीपीओ सम्पूर्ण समाधान दिवस में शाहाबाद गयी है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टोडरपुर के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में निर्देश दिये कि जो कर्मचारी अनुपस्थित है उनका एक दिन का वेतन रोका जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लाक में चल रहे हाल निर्माण कार्य को देखा तथा निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय शाहाबाद के निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें ठीक होने पर संतोष व्यक्त किया तथा बाहर लाइट न होने पर वार्डन को निर्देश दिय की बीएसए को पत्र के माध्यम से सूचित कर लाइट की व्यवस्था करायें। रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिन पर बालिकाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी जिलाधिकारी ने देखा, इस अवसर पर बालिकाओं ने जिलाधिकरी ने विद्यालय में झूला एवं हीटर की लगवाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र विद्यालय में झूले एवं हीटर की व्यवस्था कराई जायेगी, परन्तु सभी बालिकायें पढ़ाई पर ध्यान देते हुए उच्च स्तर की शिक्षा हासिल करें। यहां भी जिलाधिकारी ने स्टोर रूम, बालिकाओं के कमरे आदि का निरीक्षण किया तथा विद्यालय के बाहर एवं अन्दर नालियों में जल भराव पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहाबाद को निर्देश दिये कि मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए विद्यालय की नालियों की सफाई प्रतिदिन कराते हुए नियमित फागिंग भी करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने आसरा योजना के अन्र्तगत शाहाबाद मंे निर्मित 36 अल्पसंख्यक आवासों का भी निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता आदि को देखा तथा कुछ स्थानों पर प्लास्टर आदि टूटे होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई को निर्देश दिये कि आवासों को हैण्ड ओवर कराने से पहले समस्त कमियां दूर कर विद्युत कनेक्शन शीघ्र करायें और ओवर हैड टैंक एवं इंटर लाकिंग का कार्य भी समय पर कराना सुनिश्चित करें।
शाहाबाद ब्लाक के ग्राम उधरनपुर में आरईएस द्वारा बनायें जा रहे दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के कमरों एवं बरामदे की लम्बाई-चैड़ाई की नाप करा कर देखा तथा अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देश दिये कि दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार कराते हुए निर्माण कार्य समय पर पूरा करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी धान खरीद केन्द्र बेहटागोकुल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि केन्द्र पर आने वाले किसानों का धान प्राथमिकता पर क्रय कराना सुनिश्चित करें और केन्द्र पर बोरे, तौल मशीन एवं नमी मापक यंत्र को चालू हालत में रखें तथा आने वाले धान किसानों को किसा प्रकार की असुविधा न होने दें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शाहाबाद आदि उपस्थित रहे।