जालसाजी में शाखा प्रबंधक व कैशियर पर केस

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

सीतापुर विमलेश कुमार मिश्रा , (लहरपुर) आर्यवर्त बैंक शाखा रायपुरगंज के शाखा प्रबंधक व कैशियर के विरुद्ध लहरपुर कोतवाली में जालसाजी का केस दर्ज हुआ है। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए थे।
लहरपुर क्षेत्र के ग्राम नौव्वापुर निवासी रामआसरे ने बताया कि उसका बैंक खाता आर्यवर्त बैंक शाखा रायपुरगंज में है। करीब दो साल पहले उसके बैंक खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए गए थे।
इसको लेकर उसने बैंक महाप्रबंधक से लेकर डीएम तक से शिकायत की थी। बावजूद इनके उसे इंसाफ नहीं मिला। जिसके बाद रामआसरे ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर अर्जी लगाई। सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए न्यायालय ने पुलिस को तत्काल केस दर्ज कर जांच करने का आदेश जारी किया।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने आर्यवर्त बैंक शाखा रायपुरगंज के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व कैशियर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।