Bhaskar News Agency
Nov 03, 2019
मछेरहटा- (आदर्श मिश्रा) हालूपुर गांव में घरों की जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है! नागरिकों का कहना है कि घरों का पानी रास्ते में बहाने के कारण गांव के लोगों आवागमन में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ! खडंजे का रास्ता और ऊपर से जलभराव के कारण दो पहिया वाहनों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भारी! ग्राम प्रधान भी कोई ध्यान नहीं दे रहे रास्ते और नाली निर्माण कार्य कराने में!