जलविहार मेले में पहलमानो ने कुश्ती में दिखाएं दाव पेंच

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

29 सितंबर 2022

जलविहार मेले में पहलमानो ने कुश्ती में दिखाएं दाव पेंच

हरदोई(संवाददाता)कछौना क्षेत्र के ग्राम सभा बालामऊ में जलविहार के मेले में दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमें दूरदराज के पुरुष महिला पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया। कमेटी के आयोजक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने अंदर की छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। कुश्ती को खेल की भावना से खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। दूरदराज कई जनपदों के पहलवानों ने लंगोटी कसकर अखाड़ा में कुश्ती का प्रदर्शन किया। सफल पहलवान राम शंकर शुक्लापुर, बबलू बाराबंकी, इरफान मल्लावां, नसीर अली कछौना, राजा भैया झांसी, महिला पहलवान गौरी पाण्डेय जालौन, महावीर कन्नौज, तुलसीराम बिल्लौर आदि को कमेटी द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। पहलवानों के प्रदर्शन का बच्चे, युवा, पुरुष, बुजुर्गों ने आनंद उठाया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन, रामपाल सिंह, शंख शरण सिंह, इंद्रपाल, राजेश, सुशील कुमार, मेवाराम, श्री कृष्ण, खेलकूद शिक्षक, प्रदीप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पति मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।