Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
सुल्तानपुर(मोतिगरपुर) जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सदरपुर गांव में पांच बीघा से अधिक पराली खेतों में जला दी गई। पराली जलाने के चपेट आकर पड़ोसी का लगभग 3 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर फोन करके मामले की सूचना दी। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। एसडीएम ने कहा पराली जलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सदरपुर गांव में रविवार को करीब बारह बजे दिन में त्रिभुवन सिंह दयाशंकर सिंह तेज बहादुर सिंह पुत्र गढ़ वासुदेव सिंह के परिजनों ने खेत की पराली जला रहे थे। इसी बीच भीम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह रोहित सिंह पुत्र पुत्र महेश सिंह आदि के खेत में आग की लपक गन्ने के खेत में पहुंच गई ।और जब तक ग्रामीण व परिजन गन्ने के खेत में पहुंचते तब तक देखते ही देखते लगभग 3 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया । मामले की सूचना भीमसेन व रोहित सिंह ने पुलिस को दी जिस पर कोतवाली जयसिंहपुर की हंड्रेड 100 व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । वहीं दूसरी तरफ पराली जलाने के कारण गन्ने में लगी आग के मामले में एसडीएम रामअवतार ने कहा की जांच कर पराली जलाने वालों पर कार्यवाई होगी।