Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
जयपुर- फिल्म पानीपत में भरतपुर के संस्थापक महाराज सूरजमल के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने को लेकर राजस्थान में विरोध तेज हो गया। सोमवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में प्रदर्शन हुआ। जयपुर के वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने आईनॉक्स सिनेमा में पत्थर फेंके। इससे सिनेमाघर का शीशा टूट गया। वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मशहूर राजमंदिर सिनेमा में पानीपत फिल्म का शो कैंसिल कर दिया।
भरतपुर- फिल्म के विरोध में सोमवार सुबह से भी भरतपुर बंद का आह्वान किया गया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और फिल्म निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने फिल्म बैन करने की मांग की।
बीकानेर- यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एक सिनेमा घर के बाहर पहुंच गए। घबराकर सिनेमाघर का दरवाजा बंद कर लिया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया।