Bhaskar News Agency
Sep 25, 2019
फर्रुखाबाद अमृतपुर ( प्रवेश कुमार 4698)-अमृतपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों में धारदार हथियार चले। इस दौरान अमृतपुर के रहने वाले सत्य प्रकाश तिवारी उनके पिता देशराज तिवारी ब भाई आनंद प्रकाश तिवारी घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया लाया गया ।जहां इनका इलाज चल रहा है सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया यह सारा विवाद जमीन को लेकर चल रहा है।