जन सुविधा केंद्र से चोर ने उड़ाए बहत्तर हजार

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह) मोतिगरपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत पारसपट्टी निवासी दिलीप कुमार यादव पाण्डेयबाबा बाजार में ग्रामीण बैंक की जन सुविधा केंद्र चलाते हैं। केंद्र संचालक दिलीप कुमार की माने तो बीते शनिवार सुबह कैश वितरण का कार्य करना शुरू किया था। करीब 10:30 बजे शौच के लिए दुकान से बाहर निकले थे इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुसकर काउंटर से करीब बहत्तर हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। अज्ञात व्यक्ति के जन सुविधा केंद्र में आते व जाते हुए बगल स्थित दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में लोगों ने देखी। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।