जनपद के खिलाड़ियों एवं खेल सम्बन्धी अवस्थापनाओं के विकास हेतु जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति का गठन

Bhaskar News Agency

Sep 27, 2019

हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि इन्सान की व्यस्त दिनचर्या में खेल ही एक मात्र साधन है , जो मनोरंजन के साथ साथ हमारे विकास में भी सहायक है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखता है, आलस्य को दूर कर शरीर के साथ साथ मन व मस्तिष्क को ऊर्जीकृत करता है। हम यह कह सकते है कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
उन्होने एक अपील के माध्यम से जनपद वासियों से आग्रह किया है कि जनपद के खिलाड़ियों एवं खेल सम्बन्धी अवस्थापनाओं के विकास हेतु जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। समिति में सदस्यता गृहण करने हेतु सादर आमंत्रित है। समिति में निधि की व्यवस्था समिति के सदस्यों से सरकारी एसो0 तथा जनपद के सम्मानित व्यक्तियों से प्राप्त ऐच्छिक/स्वेच्छा से उपलब्ध कराये गये अंशदान में किया जायेगा।
उन्होने कहा कि मै समिति के सदस्यों, सरकारी एसो0 तथा जनपद के सम्मानित व्यक्तियों से अपील करता हूॅ कि जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के बैंैक आॅफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 74001010024693 एवं IFSC-BKID0007400 में ऐच्छिक/स्वेच्छा से अंशदान करें, जिससे कि उक्त निधि के सदुपयोग से जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारकर, जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर, राष्ट्र स्तर पर एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।