Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
फर्रुखाबाद (सौरव कुमार) थाना अमृतपुर के ग्राम गंगागंज रतनपुर पमारान मैं जगह को लेकर हुआ विवाद दोनों पक्षों में मारपीट प्रथम पक्ष जगह का हकदार है आशा देवी पत्नी अवधेश द्वितीय पक्ष जो जगह जबरन कब्जा किए हुए हैं नत्थू s/ गोपाल मैं जबरन जगह कबजा कर लेने से जमकर विवाद हुआ और गाली गलौज बा मारपीट थाना पहुंच कर दी रिपोर्ट पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में ले लिया तथा चालान कर दिया फैसला होने तक हिरासत में है मौका ए वारदात पर पहुंचने पर पुलिस ने तहकीकात की और देखा गया की आशा रानी पत्नी अवधेश किस जगह पर अवैध कब्जा जिसको लेकर तहसील दिवस पर भी चर्चा हुई!