छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा अपने कला का किया प्रदर्शन

Bhaskar News Agency

Oct. 15, 2019

फर्रुखाबाद (अंकित सक्सेना)- फर्रुखाबाद तिकोनी चौकी में पुष्कर कराटे एकेडमी सम्बद्ध नेशनल शोतोकान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रीतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा अपने कला का प्रदर्शन से अचम्भित कर विद्यार्थियों ने अपने हुनर के अनुसार छात्र छात्राओं सर्टिफिकेट प्राप्त किए जो निम्न प्रकार के हैं
1 निशिता मलोहत्रा
2 अभय कुमार
3 रिया शर्मा
4 दीपाली शाक्य
5 अबकार
6 प्रभात को पीली बेल्ट तथा अभय प्रताप 7शौर्य यादव प्रभात को ओरेंज
अमित को ग्रीन बेल्ट
उमा शर्मा निशांत कुदेशिया को नीली तथा रितेश कुमार सचिन को बैगनी
मयंक ने भी बैगनी बेल्ट प्राप्त की सार्टिफिकेट वितरण करते समय शिक्षक सेंसई थर्ड ब्लेक बेल्ट डॉन पारस भारद्वाज तथा प्रशिक्षक ब्लेक बेल्ट आरती भारद्धाज जी ने कहा की आज के समय में सभी लड़कियों को कराटे सीखने की अब्यशकता है तथा बेटियो को घर से निकलने तो माँ बाप को बेटी की चिंता न हो इसलिए
जिला फर्रुखाबाद में पहेली बार
पारस भारद्वाज जी ने लिया एक बड़ा फैसला लड़कियों को कराटे निशुल्क सिखाया जायेगा ।