छात्र की गला घोंट कर हत्या, खेत में फेंका शव

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्र)रामगढ़, स्कूल के लिए निकले एक छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने लाश गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। एएसपी दक्षिणी ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।
संदना इलाके के धर्मापुर मजरा खेरिया निवासी रोहित (12) पुत्र राममंगल एक प्राइवेट स्कूल का कक्षा चार का छात्र था। बुधवार को वह घर से स्कूल गया था। वह शाम को घर नहीं पहुंचा।
परिवारीजन ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुरुवार सुबह लोग खेतों की ओर निकले तो धर्मापुर के वीरेंद्र कुमार के गन्ने के खेत में रोहित का शव पड़ा मिला।
इससे हड़कंप मच गया। वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। खबर पाकर थाने से पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नशे में धुत था आरोपी
एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान का कहना है कि इस मामले में गांव के सूरज को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छात्र ने आरोपी से गन्ना तोड़कर देने को कहा था, लेकिन नशे मेें धुत होने के कारण उसने मना कर दिया।
इसके बाद छात्र ने गाली गलौच की और खुद गन्ना तोड़ने लगा। इस बीच आरोपी ने उसे खेत में ही पकड़ लिया और गला घोंट कर हत्या कर दी।
एसओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रोहित के पिता बेहद गरीब हैं। परिवारीजन के मुताबिक रोहित के पिता राममंगल मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते हैं।