छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत थाने पर की, पुलिस जाँच में जुटी

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

सुलतानपुर मोतिगरपुर(अश्वनी कुमार सिंह) क्षेत्र के श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज पेमापुर की बारहवीं की एक छात्रा ने विद्यालय से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर घर जाते वक्त रास्ते में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत थाने पर की है।
छात्रा ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के अहिरौली अहिरौली गाँव निवासी श्यामू निषाद पुत्र रामकेदार निषाद परीक्षा देकर घर लौटते समय रास्ते में छेड़ रहा था। छात्रा की माने तो मनचले युवक ने दो दिन पूर्व भी छेड़खानी की थी, शिकायत पर गलती मानते हुए माफी मांग ली थी। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि, ‘छात्रा शिकायत लेकर आई थी। मामले की जांच की जा रही है।’